भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बी-नारी दूसरा-चित्र / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 20 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह, बेचारी औरत है
देह की ठठरी में
पेट की गठरी में
फिर एक बच्चा
बार-बार बनती है जच्चा
चार बजे उठती है
बीड़ी सुलगाती है
बिन दूध, गुड़ की
‘चा’ सब को पिलाती है
फिर काम पर जाती है।
घर-घर जाकर बर्तन मांजती है
झाड़ती, बुहारती है
जाड़े में ठिठुरती हुई
तीन गज के कपड़े से
लाज को ढकती हुई
छोटी सी चदरिया
सिर पर लिपटा कर
चुप्पी की चेपियां
मुंह पर चिपकाकर
गली-गली जाती है
यदा-कदा बीच में
बीड़ी सुलगाती है
जरा सा सुस्ताती है
अकड़ी हुई देह को
सीधा करने लगती है
याद कुछ आता है
तो फिर चलने लगती है
पैंरों को घसीटती है
बिवाईयां टीसती हैं
सूजी हुई उंगलियां
और गले हुए पोर हैं
दर्द पुर-ज़ोर है
रिसता हुआ खून है
पाँवों पर, कंधों पर
जीवन का बोझ है
सम्हलती, संभालती,
कदम-कदम डालती
आगे बढ़ती जाती है
पपड़ी जमे होंठ हैं
धुंआख सा रंग है
उजाले कहाँ, बस
स्याहियां ही संग हैं
पच्चीस की उम्र में
पचास की लगती है
भूख से बेहाल,
फटेहाल...
जिये जाती है
ज़िन्दगी की गाड़ी को
आगे लिये जाती है।