भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुढ़ापा / सुधा चौरसिया

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:49, 11 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा चौरसिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चे जब नीड़ से
उड़ जाते हैं
उस समय तक तो
हमारे पंख
हवा से खौफ खाने लग जाते हैं

हमें हमारे कंधों का
दर्द बहुत याद आता है
जब ढ़ोया था उन्हें वर्षों
हमारे कंधों ने

दिशाएँ दिग्भ्रमित
होने जब लगती हैं
हमारी अंगुलियों की जकड़न
हमें बहुत याद आती है
जब चलाया था उन्हें
डगमगाकर गिरने से बचाने को वर्षों

हमारे आँसू को
उनका खिलखिलाना याद आता है
जब हँसाते थे उन्हें
नित नए-नए तरीकों से

जागती है जब रात भर
टिक-टिककर घड़ियां हमारे साथ
गाकर लोरियाँ उनको थपथपाना
बहुत याद आता है...