Last modified on 1 मई 2022, at 19:09

बुलडोज़र / केशव तिवारी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:09, 1 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फट रही है प्रजातन्त्र की छाती
लोग ख़ुश हैं

निरंकुश सरकार को जिता रहे हैं
और सड़कों पर जुलूस निकल रहे है

न्याय लगभग पंगु
लोग ताली पीट रहे है

तानाशाह एक बार फिर प्रजातन्त्र
का जाप करते आ रहा है
और लोग विश्वास कर रहे हैं

घृणा की खेती बोकर देख रहा वो
बड़ी सतर्क नज़रों से

और लोग सींच रहे हैं
लहराते देखना चाहते हैं

इतिहास की गुफ़ा में घुसे
हिस्टीरिया के मरीज के तरह
चिल्ला रहे हैं

ये कैसा समय आ गया है
किस-किस संकट से बचते-बचाते
यहाँ तक पहु!ंची है जुम्हूरियत

धर्म और नस्ल की ध्वजा उठाए
बाकायदा जगह की चीन्ह पहचान के साथ
निकल चुका है बुलडोज़र
हज़ारों-हज़ार साल की संस्कृति को कुचलते

और लोग ख़ुश हैं ।