भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूँदों की ख्वाहिश / शशि काण्डपाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:57, 15 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि काण्डपाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह हो, बारिशों वाली,
और जाना हो कहीं दूर..
खाली सी सड़के हो,
और सोया सा रास्ता,
हँसते से पेड़ हो,
और ढूढ़ना हो, कोई नया पता...

चले और चले फकत जीने इन रास्तो को,
जहाँ ये सफ़र हो...
और मंजिल हो लापता,,

ओस आती हो पैरों से लिपटने
और भिगो जाये टखनो तक.
दे जाती हो इक सिहरत,
ताउम्र ना भूल पाने को..
बस चलती रहूँ
जियूं उन अहसासों को रात दिन,
जो देते है रवानियत ..
रहूँ तेरी ख़ामोशी में..
बस फकत ये याद दिलाने...

जब जब हो बारिश,
या शरद की गीली घास
भिगोये ये रास्ते, तुझे बार बार ...
छिटकन बन जाए तेरी उलझन और उलझन मुस्कान,,
और याद आये कि पैरों से लिपटती वो बूँदे...
कही मैं तो नहीं?

झुक के देख खुद के कदमों को,
जिन्हें मैंने भिगोया ओस की बूँदे बन कर,
उठ के देख खुद को,
जिसे मैंने भिगोया याद बन कर..
कर ख़याल और समझ..
ये मैं हूँ...
मैं ही तो हूँ...
और कौन....
जो तेरे कदमों से लिपट...
तेरे घर तक जाना चाहे...