Last modified on 6 जुलाई 2010, at 03:29

बूढ़ा नथमल / ओम पुरोहित ‘कागद’

जोते-जोत हल
तन से
बरसाता है जल
बूढ़ा नथमल
ताकता है आकाश
जहां
दूर-दूर तक
पाता नहीं जल
बस
रह जाता है
जल-जल,
नथमल ।