Last modified on 12 मई 2013, at 01:40

बूढ़ा नहीं होता प्रेम / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 

पत्थर से
टकराती है आवाज
बार-बार
फिर-फिर पुकारने पर आती है
आवाज
जो पुकारी गई थी
देखो मैंने तुम्हें कितना पुकारा
जीभर कर
मनभर कर
इस दिल से
और
तुम
आज भी धड़क रही हो
इस
दिल में
इससे पता चलता है
प्यार
कभी भी बूढ़ा नहीं होता
वह होता है
जवान सदा
हमेशा
यूं ही