भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूढ़ा मछुआरा / यानिस रित्सोस / गिरधर राठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:47, 13 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यानिस रित्सोस |अनुवादक=गिरधर राठ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब मैं मछली के शिकार पर नहीं जाता, वह कहता है
यहीं, कहवाघर में बैठा, देखता रहता हूँ
खिड़की से — नौजवान मछुआरे
टोकरी उठाए, आते, बैठते, बतियाते, पीते ।
शराब के प्यालों में मछली की कौंध
कुछ बदली सी है । जी करता है उसको बताऊँ
उस विकराल मछली की बात,
जिसकी पीठ में घुपा था तिरछा हार्पून,
बात उसकी लम्बोतरी छाया की,
फैलती चली गई थी जो आसमुद्र ।
पर मैंने बताया नहीं ।
डॉल्फ़िनों का उन्हें कोई मोह ही नहीं ।
और खिड़की के शीशे ये ।
गन्दला गए हैं ये खारे पानी से ।
इनकी सफ़ाई होनी चाहिए ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : गिरधर राठी