भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेख़ुदी कुछ इस क़दर तारी हुई / इरशाद खान सिकंदर

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 15 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= इरशाद खान सिकंदर }} {{KKCatGhazal}} <poem> बेख़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेख़ुदी कुछ इस क़दर तारी हुई
सांस तक लेने में दुश्वारी हुई
 
ख़्वाब सारे रेज़ा-रेज़ा हो गये
सब उमीदें हैं थकी-हारी हुई

हम हैं आदत के मुताबिक़ मुन्तज़र
आपकी इमदाद सरकारी हुई

हाल क्या पूछा किसी हमदर्द ने
आँसुओं की नह्र सी जारी हुई

होश भी उनकी गली में रह गया
अक़्ल की तो अक़्ल है मारी हुई