Last modified on 11 जून 2019, at 18:48

बेचारी गरीब गाय / सुधा चौरसिया

सदियों से खूटे में बँधी हो
भरपेट भोजन मिल जाता है
और आनंद से जुगाली करती हो
रे गरीब गाय!
तुमने उसे नियति समझ ली है
क्यों तुम इतनी बेचारी हो
सोचने दो मस्तिष्क को
उबलने दो खून को
हो जाने दो बगावत
घर-आँगन में
कबतक बँधी रहोगी
ईंट गारे के घर में
एक घर, जहाँ से तुम खदेड़ी जाती हो
एक घर, जहाँ तुम जला दी जाती हो
तौलो अपने पंखों को
आकाश तुम्हें भी आमंत्रित करता है
धरती तुम्हारे पैरों को भी चाहती है
तुम जगो! तुम जगो!!
संसार का सबकुछ
तुम्हारे लिए भी है...