भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटियाँ हैं तो ये संसार सुहाना लगता / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:39, 30 दिसम्बर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेटियाँ हैं तो ये संसार सुहाना लगता
बेटियाँ हैं तो ये खुशियों का ख़ज़ाना लगता

बेटियाँ हैं तो घर में चहल पहल रौनक़ है
बेटियों का तो हर इक लफ़्ज़ तराना लगता

बेटियाँ तो पराया धन हैं चली जायेंगी
आपका ये ख़याल बहुत पुराना लगता

वक़्त के साथ लोग खु़़दबख़ुद बदल जाते
सोच को किन्तु बदलने में ज़माना लगता

बात बेटों की मानने में कोई देर नहीं
बेटियों के लिए क्यों इतना बहाना लगता