Last modified on 29 जून 2014, at 22:55

बेटे की सीख‌ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:55, 29 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेटे ने उस दिन बापू से,
कहा,पिताजी वोट डालिये|
आज मिला चुनने का मौका,
इस मौके को को नहीं टालिये|

यह अवसर भी गया हाथ से,
पांच साल फिर न आयेगा|
थोड़ी सी गफलत के कारण,
गलत आदमी चुन जायेगा|

ऐसे में तो अंधकार के,
हाथों सूरज हार जायेगा|
झूठों के चाबुक सॆ सच्चा,
निश्चित ही सच मार खायेगा|

यह कहना है व्यर्थ पिताजी,
कि चुनाव से क्या करना है?
“ सच्चाई के वोट वोट से,
अच्छों की रक्षा करना है|”

उठो पिताजी करो शीघ्रता,
अच्छे मतदाता बन जाओ|
किसी योग्य अच्छे व्यक्ति को,
चलो वोट डालकर आओ|