Last modified on 16 अगस्त 2013, at 09:20

बैचेन कर रहा है हर लम्हा क़ल्ब-ए-मुज़्तर / बेगम रज़िया हलीम जंग

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:20, 16 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेगम रज़िया हलीम जंग }} {{KKCatGhazal}} <poem> बै...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बैचेन कर रहा है हर लम्हा क़ल्ब-ए-मुज़्तर
रातें गुज़र रहीं हैं करवट बदल बदल कर

होता है शोर जैसा कुछ दिल की धड़कनों में
रूकती है साँस मेरी आहट तेरी समझ कर

मुमकिन नहीं अगर-चे फिर भी ये आरज़ू है
महबूब मुझ को कर ने मैं ख़ाक का हूँ पैकर

ज़र से है जिस को निस्बत मैं वो नहीं हूँ मौला
अपनी नवाज़िशों से झोली फ़क़ीर की भर