भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बैठ लें कुछ देर आओ / शिव बहादुर सिंह भदौरिया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:10, 7 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव बहादुर सिंह भदौरिया }} {{KKCatNavgeet}} <poem> बैठ लें कुछ…)
बैठ लें
कुछ देर, आओ
झील तट पत्थर-शिला पर
लहर कितना तोड़ती है
लहर कितना जोड़ती है
देख लें
कुछ देर, आओ
पाँव पानी में हिलाकर
मौन कितना तोड़ता है
मौन कितना जोड़ता है
तौल लें
औकात अपनी
दृष्टियों को फिर मिलाकर