Last modified on 13 अगस्त 2013, at 09:30

बोलो कैसे रह जाते हो तुम बिन बोले / हिमांशु पाण्डेय

बोलो कैसे रह जाते हो तुम बिन बोले
जब कोई स्नेही द्वार तुम्हारे आकर तेरा हृदय टटोले ।

जब भी कोई पथिक हांफता , तेरे दरवाजे पर आए
तेरे हृदय शिखर पर अपनी प्रेम-पताका फहराए,
जब तेरी आतुरता में , कोई भी विह्वल मन डोले -
बोलो कैसे रह जाते हो तुम बिन बोले ।

जब भी कोई तुम्हें समर्पित, तुमको व्याकुल कर जाता है
तेरे मन की अखिल शान्ति में करुण वेदना भर जाता है ,
जब भी कोई हेतु तुम्हारे, हो करुणार्द्र नयन भर रो ले -
बोलो कैसे रह जाते हो तुम बिन बोले ।