भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ब्लोक के लिए / मरीना स्विताएवा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:36, 2 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मरीना स्विताएवा |अनुवादक=वरयाम स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्‍हारा नाम जैसे हाथ पर बैठी चिड़िया,
तुम्‍हारा नाम जैसे जीभ पर बर्फ की डली...
होठों का हल्‍का-सा कंपन।
तीन अक्षरों का तुम्‍हारा नाम
जैसे उड़ती हुई गेंद आ गई हो हाथ में,
जैसे चाँदी की घंटी की टनटनाहट।

तुम्‍हारे नाम का उच्‍चारण
जैसे शांत तालाब में पत्‍थर की छपाक्
रात की धीमी-सी आहट के बीच
गूँजता है तुम्‍हारा नाम
कनपटियों के पास
जैसे बंदूक के घोड़े का स्‍पर्श।

तुम्‍हारा नाम …उफ् क्‍या कहूँ!
जैसे चुंबन कोमल कुहरे का
स‍हमी आँखें और पलकों पर,
तुम्‍हारा नाम जैसे बर्फ पर चुंबन,
नीले, शीतल झरने के पानी की घूँट।
गहरी नींद सुलाता है
तुम्‍हारा नाम।