भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भँवर में है कश्ती किनारे कहाँ हैं / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (Dkspoet ने ख़ुदा की क़सम वो हमारे कहाँ हैं / डी. एम. मिश्र पृष्ठ [[भँवर में है कश्ती किनारे कहाँ हैं / डी....)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:15, 17 नवम्बर 2020 के समय का अवतरण

भँवर में है कश्ती किनारे कहाँ हैं
ख़ुदा की क़सम वो हमारे कहाँ हैं

फ़जायें कहाँ हैं, बहारे कहाँ हैं
फ़िदा जिन पे दिल वो नज़ारे कहाँ हैं

बहुत दम अभी तक तो भरते रहे वो
ज़रूरत पड़ी तो सहारे कहाँ हैं

मुसाफ़िर समझकर हमें भूल जाना
किसी और के हम, तुम्हारे कहाँ हैं

उन्हीं की खुशी में हमारी खुशी है
गो जीते हैं हम पर वो हारे कहाँ हैं

हमारी नज़र बस उन्हें ढूंढ़ती है
बताओ कि आंखों के तारे कहाँ हैं

सरेआम का़तिल गुनहगार घूमें
दरोगा पुलिस अब वो सारे कहाँ हैं