Last modified on 19 मई 2016, at 03:20

भटका भटका फिरता हूँ / फ़रहत शहज़ाद

भटका भटका फिरता हूँ
गोया सूखा पत्ता हूँ

साथ जमाना है लेकिन
तनहा तनहा रहता हूँ

धड्कन धड़कन ज़ख़्मी है
फिर भी हसता रहेता हूँ

जबसे तुमको देखा है
ख़ाब ही देखा करता हूँ

तुम पर हर्फ़ न आ जाये
दीवारों से डरता हूँ

मुझ पर तो खुल जा 'शहज़ाद'
मैं तो तेरा अपना हूँ