Last modified on 26 मई 2017, at 17:26

भारत से आए / सन्ध्या भग्गू

बाप दादा खूब कमाए
इसी मिट्टी में समाए
इस बात को हम क्यों भूल जाएँ

काट के जंगल शहर बनाए
चुटा-चूटि बहुत सताए
घाम बरखा से जिया घबराए
इस बात को हम क्यों भूल जाएँ

कॉफी-ककाव खूब लगाए
मसकिटा गोजर काट खाए
टोपी लगाए मंझा आँख दिखाए
इस बात को हम क्यों भूल जाएँ
सब्बल चलाकर डाम बनाए
पत्नी लाए परिवार बढ़ाए
चार द्विन्नी दिन में कमाए
इस बात को हम क्यों भूल जाएँ।