Last modified on 30 मार्च 2023, at 22:34

भावनाओं के क्षितिज पर / प्रताप नारायण सिंह

Pratap Narayan Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 30 मार्च 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह, भावनाओं के क्षितिज पर
गुनगुनाता कौन है!

नवगीत कोई आचमन सा
विमल अधरों पर धरे
निष्पाप स्वर के कम्पनों में
बोल अति निश्छल भरे

फिर, सो चुकी सम्भावनाओं
को जगाता कौन है!

निष्काम, दाता-कर्म में रत
कृष्ण के उपदेश सा
निर्लिप्त हो हर लालसा से
उमापति के वेश सा

आनंद के आयाम नव
इतने, दिखाता कौन है!

वह पास कितना, दूर कितना
यह नहीं परिमेय है
अनुभूति में ही वास करता
छुवन से अज्ञेय है

वाचालता से मौन के
परिचय कराता कौन है!