भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भावना विकलाँग हो कर जी रही है / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 12 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भावना विकलांग होकर जी रही है
और कुछ हमदर्द हैं बैसाखियाँ ले कर खड़े हैं

जी रही दम साध कर बेबस शरीफ़ों कीजमात
औ’ सरे-बाज़ार वे गुस्ताख़ियाँ लेकर खड़े हैं

मान बैठे हैं पराए पीर को अपना सगा हम
आ, पराए दर्द आ, हम राखियाँ लेकर खड़े हैं

हर तरफ़ क़ानून चौकस है, व्यवस्था जागती है
पर सुखी वे लोग, जो चालाकियाँ लेकर खड़े हैं

छंदहीना बस्तियों के शोर से पर अप्रभावित
हम कबीरा-से खड़े हैं साखियाँ लेकर खड़े हैं