भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूल गया मैं अन्य सभी कुछ / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 3 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूल गया मैं अन्य सभी कुछ, केवल एक तुम्हारी याद।
राधे! एक तुम्हीं हो मेरा परमानन्द बिना मर्याद॥
एक तुम्हारी प्यारी स्मृतिमें डूबा रहता है नित चिा।
तुम ही प्राण-प्राण हो मेरी, लोभनीय अति तुम ही विा॥
अनुभव करता मैं प्रतिपल ही-कभी नहीं तुम रहती दूर।
सदा मिली ही रहती हो तुम अणु-‌अणु कण-कणमें भरपूर॥
कहीं रहूँ मैं, कभी नहीं हो पाता तुमसे तनिक वियोग।
बना हु‌आ है, बना रहेगा, निर्मल नित्य सरस संयोग॥