Last modified on 6 सितम्बर 2011, at 09:42

भोर के पंछी / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:42, 6 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भोर के पंछी
उड़-उड़ आए ।

ओ मेरी माई !
ज़रा छत पर आना
मुट्ठी में भर कर
दाने लाना
बैठे हैं सब
तेरी आस लगाए ।

दाने चुगेंगे
फिर पानी पिएँगे
देंगे दुआएँ, माई !
जब तक जिएँगे ।
इनकी दुआ न कभी
खाली जाए ।
भोर के पंछी
उड़-उड़ आए ।