Last modified on 23 नवम्बर 2016, at 11:24

भोर / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / ओक्ताविओ पाज़

तेज़ गति से
ठण्डे हाथ
एक-एक कर
खोलते हैं
अँधेरे की पट्‌टियाँ

मैं खोलता हूँ अपनी आँखें

अब तक
मैं जीवित हूँ
उस घाव के बीच
जो अभी भी ताज़ा है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’