भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मंज़िले-दर्द से गुज़र आए / सरवर आलम राज 'सरवर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरवर आलम राज 'सरवर' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> मंज़िले-दर…)
 
पंक्ति 9: पंक्ति 9:
 
आज अपने किए को भर आए !
 
आज अपने किए को भर आए !
  
था क़ियामत निगाह का मिलना
+
थी क़यामत निगाह का मिलना
 
आँख से दिल में वह उतर आए !
 
आँख से दिल में वह उतर आए !
  

20:38, 26 जनवरी 2010 का अवतरण

मंज़िले-दर्द से गुज़र आए
आज अपने किए को भर आए !

थी क़यामत निगाह का मिलना
आँख से दिल में वह उतर आए !

आज याद आई उसकी यूँ जैसे
सुबह का भूला शाम घर आए !

ना-तवानी<ref>कमजोरी</ref> से ना-तवानी है
ग़म उठाते हुए भी डर आए !

हम अगर काम से गये तो क्या ?
आप तो अपना काम कर आए !

कैसे दुनिया से ग़म छुपाएँ जब
दिल उमँद आए , आँख भर आए !

हमने माना कि कुछ नहीं हासिल
क्या करें कोई याद अगर आए ?

आरज़ू है कि आरज़ू न रहे
चाहे फ़िर और कुछ न बर आए !

पहले जिस आरज़ू में जीते थे
आज उसी आरज़ू में मर आए !

अश्क़े-ग़म पी तो लूँ मगर हमदम
चैन ही इस तरह अगर आए !

दिल दुखे और आँख खु़श्क रहे
आए तो कैसे ये हुनर आए ?

मेरे आँसू ग़रीब के आँसू
इनमें फिर किस तरह असर आए ?

बाज़ आ अब भी इश्क़ से 'सरवर'
कितने इल्ज़ाम तेरे सर आए !

शब्दार्थ
<references/>