भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंज़िलों का पता रास्तों से मिला / सुमन ढींगरा दुग्गल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:15, 23 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मंज़िलों का पता रास्तों से मिला
आँसुओं का पता कहकहों से मिला

 मुस्तहब होती हैं जीस्त में दूरियाँ
कुर्बतों का पता फासलों से मिला

बेख़बर ही रहे वक़्त की चाल से
झुर्रियों का पता आईनों से मिला

राहतें ज़िंदगी की मिली हैं मगर
राहतों का पता मुश्किलों से मिला

इससे पहले कहाँ जानते थे ये दर्द
रतजगों का पता फुर्क़तों से मिला

ये अँधेरे उजालों की उम्मीद हैं
जुगनुओं का पता ज़ुल्मतों से मिला

कल समंदर की मौजौ ने मुझ से कहा
वुसअतों का पता तो दिलों से मिला

आज अख़बार में आई है ये ख़बर
कातिलों का पता कैमरों से मिला

जब' सुमन'वो दबे पाँव आए इधर
आहटों का पता धड़कनों से मिला