Last modified on 28 सितम्बर 2011, at 04:01

मंहगे होते रिश्ते / राजेन्द्र जोशी

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:01, 28 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं राजनीति में रहना चाहता हूँ
मैं नेता हूँ स्वंयभू
नहीं चाहता चुनाव लड़ना
चाहता हूँ पदाधिकारी बनना
मैं हमेशा रहना चाहता हूँ
एम. एल. ए. और एम. पी. भी नहीं
चाहता हूँ सीधा प्रधानमंत्री बनना
मैं राजनीति में रहना चाहता हूँ
चाहता हूँ मेरी नीति को लागू करना
भारत और कैसे आयेगा ?
 देशों के बराबर लाना
भारत को चाहिए
नीति स्वदेशीय
भूख से मुक्ति
चरखे से कमाई
भय से
अहिंसा से
आंतक से छुटकारा
लोकतत्रं से
एक ही है रास्ता साफ सुथरा
स्पष्ट नीति और नीयत साफ
रखनी होगी
लोकतंत्र में चुनाव लड़ना होगा
जन - जन के मन में रमना होगा !
मै राजनीति में रहना चाहता हूँ
चाहता हूँ
रिश्तों की जड़ता को तोड़ना
मंहगाई को रोकना
मजबूरी से लड़ना
बेकारी को मिटाना
राज करना हमारी नीति में होगा
गाँधी को सिर्फ याद करना होगा
सशपथ लोकतंत्र को बचाना होगा
लोकतंत्र को बचाना होगा !