Last modified on 16 नवम्बर 2010, at 13:15

मई के इन चमकदार दिनों में / इवान बूनिन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 16 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=इवान बूनिन |संग्रह=चमकदार आसमानी आभा / इवान ब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: इवान बूनिन  » संग्रह: चमकदार आसमानी आभा
»  मई के इन चमकदार दिनों में

मई के
इन चमकदार दिनों में
जब राह के दोनों ओर खड़े पेड़
सफ़ेद रंग छिड़कते हैं राह पर
और छायादार पथों पर
हवा सरसराती है अपने पूरे रंग में
पत्तियों कि बौछार कर
बेल-बूटे बनाती है
मैं गाँव-गाँव बसे
युवा कवि-कवयित्रियों को
भेजता हूँ अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ-

जीवन अभिवादन करे
स्नेह से उनका
वसंत का यह दिन उन्हें
चमक दे अपनी
उनके मन में बसे
सब सपने खरे हों
और पूरी तरह
इस श्वेताभ दिन की
आभा से भरे हों

(1900)

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय