भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मकतल पे आ के जां ये फ़िदा कर चुके हैं हम / प्रेमचंद सहजवाला

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 21 नवम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मकतल पे आ के जां ये फ़िदा कर चुके हैं हम
‘कातिल से रस्मो राह सिवा कर चुके हैं हम’ <ref>फैज़ अहमद फैज़</ref>

मस्लूब का सलीब पे रक्खा हुआ है सर
क्या कीजिये कि अब तो खता कर चुके हैं हम

हासिल हो कैसे शीशे से वो अक्स गुमशुदा
अफ़सोस खुद से खुद ही दगा कर चुके हैं हम

जिन मुल्ज़िमों ने रौशनी ज़ुल्मत से कैद की
उनको ज़मानातों पे रिहा कर चुके हैं हम

वाइज़ से दोस्ती हुई जब से है दोस्तो
मयखाने का पता भी पता कर चुके हैं हम

किस राह काफिला सरे-मंज़िल पहुँच सके
इख्लाको-शर्म कब के विदा कर चुके हैं हम

सूरज की रौशनी को हथेली में भर सकें
शब के हरेक पहर दुआ कर चुके हैं हम

ज़ेरे दरख़्त बैठ के इक सर्द छांव में
रस्तों से कितनी बार गिला कर चुके हैं हम

खुद ही तो हम ने शौक से बोए थे ज़लज़ले
बरबादियाँ भी अपनी रवा कर चुके हैं हम


दीवानगी का कोई मुदावा कोई कहे
इस मर्ज़ की हरेक दवा चुके हैं हम

शब्दार्थ
<references/>