भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मक्खी पड़ी मलाई में / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मक्खी पड़ी मलाई में
हैं दोनों कठिनाई में

बहुत फ़ासला ठीक नहीं
शादी और सगाई में

दिल में थी वो सदा मगर
ग़ज़ल हुई तन्हाई में

नहीं मिलेगा क्यों मोती
जाओ तो गहराई में

कैसे उसको आग कहूँ
जो है दियासलाई में

कहें ग़ैर को क्या अपने
जब मेरी रुसवाई में

घर में ख़ुश सब कैसे हों
आख़िर एक कमाई में