Last modified on 5 जनवरी 2010, at 10:32

मढ़ी प्राइमरी स्कूल के बच्चे / नरेश सक्सेना

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:32, 5 जनवरी 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनमें आदमियों का नहीं
एक जंगल का बचपन है
जंगल जो हरियाली से काट दिए गए हैं
और अब सिर्फ़
आग ही हो सकते हैं

नहीं
बच्चे फूल नहीं होते
फूल स्कूल नहीं जाते
स्कूल जलते हुए जंगल नहीं होते।