भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मणि मधुकर / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मणि मधुकर : संक्षिप्‍त परिचय

मूल नाम : मनीराम शर्मा
जन्‍म : 9 सितम्‍बर, 1942 सेऊवा (राजगढ़), जिला- चूरू, राजस्‍थान में।

शिक्षा : राजकीय लोहिया कॉलेज, चूरू से बी.ए.
राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय, जयपुर से प्रथम स्‍थान लेकर हिन्‍दी में एम.ए.

प्रकाशित कृतियां -
उपन्‍यास : सफेद मेमने, सरकण्‍डे की सारंगी, पत्‍तों की बिरादरी, मेरी स्त्रियां

कहानी संग्रह : एकवचन बहुवचन, हवा में अकेले, भरत मुनि के बाद, त्‍वमेव माता, चुनिंदा चौदह

नाटक : रसगन्‍धर्व, बुलबुल सराय, दुलारी बाई, खेला पोलमपुर, हे बोधिवृक्ष, इकतारे की आंख, इलाइची बेगम

एकांकी संग्रह : सलवटों में संवाद

कविता संग्रह : खण्‍ड-खण्‍ड पाखण्‍ड पर्व, घास का घराना, बलराम के हजारों नाम, पगफेरौ (राजस्‍थांनी)

रिपोर्ताज : सूखे सरोवर का भूगोल

बाल उपन्‍यास : सुपारीलाल

बालकाव्‍य : अनारदाना

जीवनी : ज्‍योर्जी दिमित्रोव

संपादन : अपने आसपास

पत्रिका संपादन : कल्‍पना (हैदराबाद), अकथ (जयपुर), समवाय (दिल्‍ली), रंगयोग (राजस्‍थान संगीत नाटक अकादमी), आकृति (ललित कला अकादमी)।

अनुवाद : अनेक रचनाओं का बंगला, कन्‍नड़, उडि़या, मराठी, पंजाबी, डोगरी, असमिया, गुजराती इत्‍यादि देशी व रूसी, जर्मन, पौलिश, फ्रेंच व अंग्रेजी जैसी विदेशी भाषाओं में।

पुरस्‍कार : साहित्‍य अकादेमी पुरस्‍कार, प्रेमचंद पुरस्‍कार, कालिदास पुरस्‍कार

विदेश यात्राएं : 'विश्‍व कविता समारोह-80' यूगोस्‍लाविया में भारत सांस्‍कृतिक सम्‍बद्ध परिषद् के चयनमण्‍डल द्वारा भेजे गए एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि कवि। विभिन्‍न अवसरों पर अठारह देशों की यात्राएं।

स्‍वर्गवास :