Last modified on 3 अगस्त 2020, at 14:03

मत रो मेरे पंजाब / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

जब तक किसान मरते नहीं
तब तक रुपए मिलते नहीं
यही किस्सा पंजाब का है
एक सोती हुई सरकार का है
खुले बाजार में जब
अनाज सड़ रहा था
ब्रीच कैंडी अस्पताल में
ऑपरेशन चल रहा था
घुटने के लिए यज्ञ हुए
लेकिन पंजाब को आखिर कौन पूछे
सरकार ने एक साल पूरा किया
लेकिन आश्चर्य है इनको
पंजाब का दर्द सुनाई नहीं दिया।