भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मधु आचार्य 'आशावादी' / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मधु आचार्य ‘आशावादी’
जन्म : 27 मार्च, 1960 (विश्व रंगमंच दिवस)
शिक्षा : एम. अे. (राजनीति विज्ञान), एलएल.बी.
कार्य : पत्रकारिता और संपादन
कारज : पत्रकारिता अर संपादन
दैनिक भास्कर (बीकानेर) के कार्यकारी संपादक
सिरजणा : 1990 से हिंदी और राजस्थानी की विविध विधाओं में निरंतर लेखन। ‘स्वतंत्रता आंदोलन में बीकानेर का योगदान’ विषय पर शोध।
प्रकाशन : हिन्दी साहित्य : ‘हे मनु!’, ‘खारा पानी’, ‘मेरा शहर’, ‘इन्सानों की मंडी’, ‘@24 घंटे’, ‘अपने हिस्से का रिश्ता’ (उपन्यास), ‘सवालों में जिंदगी’, ‘अघोरी’, ‘सुन पगली’, ‘सात प्रेम काहनियां’ (कहानी-संग्रह), ‘चेहरे से परे’, ‘अनंत इच्छाएं’, ‘मत छीनो आकाश’, ‘आकाश के पार’, ‘नेह से नेह तक’, ‘दिखती है मुस्कुराहट’ (कविता-संग्रह), ‘रास्ते हैं, चलें तो सही’ (प्रेरक निबंध), ‘रंगकर्मी रणवीर सिंह’ (मोनोग्राफ)
राजस्थानी साहित्य : ‘अंतस उजास’ (नाटक), ‘गवाड़’, ‘अवधूत’, ‘आडा-तिरछा लोग’ (उपन्यास) ‘ऊग्यो चांद ढळ्यो जद सूरज’, ‘आंख्यां मांय सुपनो’ (कहाणी-संग्रह), ‘अमर उडीक’ (कविता-संग्रह), ‘सबद साख’ (राजस्थानी विविधा) का शिक्षा विभाग, राजस्थान हेतु संपादन।
पुरस्कार : राजस्थानी उपन्यास ‘गवाड़’ के राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर कानी से ‘मुरलीधर व्यास राजस्थानी कथा-पुरस्कार’, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा ‘राज्य स्तरीय नाट्य निर्देशक अवार्ड’, ‘शंभू-शेखर सक्सेना विशिष्ट पत्राकारिता पुरस्कार’ आदि।
जुड़ाव : वर्तमान में साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के सदस्य, लगभग 75 नाटकों का निर्देशन और 200 से अधिक नाटकों में अभिनय, रचनाओं का अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद। विश्वविद्यालयों द्वारा रचनाओं पर शोध।
स्थाई संपर्क : कलकत्तिया भवन,
आचार्यां का चौक,, बीकानेर (राजस्थान)
ई मेल : ashawaadi@gmail.com
मो. 9672869385