Last modified on 30 अप्रैल 2009, at 18:28

मनुष्यता का दुःख / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

पहली बार नहीं देखा था इसे बुद्ध ने

इसकी कथा अनन्त है


कोई नहीं कह सका इसे पूरी तरह

कोई नहीं लिख सका संपूर्ण


किसी भी धर्म में, किसी भी पोथी में

अँट नहीं सका यह पूरी तरह


हर रूप में कितने-कितने रूप

कितना-कितना बाहर

और कितना-कितना भीतर


क्या तुम देखने चले हो दुःख


नहीं जाना है किसी भविष्यवक्ता के पास

न अस्पताल न शहर न गाँव न जंगल

जहाँ तुम खड़े हो

देख सकते हो वहीं

पानी की तरह राह बनाता नीचे

और नीचे

आग की तरह लपलपाता

समुद्र-सा फुफकारता दुःख


कोई पंथ कोई संघ

कोई हथियार नहीं

कोई राजा कोई संसद

कोई इश्तिहार नहीं


तुम

हाँ हाँ तुम

सिर्फ़ हथेली से उदह हो

तो चुल्लू भर कम हो सकता है

मनुष्यता का दुःख ।