Changes

झुक जाता लज्जा से माथा
क्या सीता का दोष भला था
यों लांछना सहे!
 
जब ले चले सती को लक्ष्मण
भूला कभी आपको वह क्षण!
प्राणप्रिया को दे निर्वासन
प्रभु क्या सुखी रहे!
 
'विरह जगत की अंतिम गति हो
पर क्यों इतना क्रूर  नियति हो
जब फूलों से भरी प्रकृति हो
आँधी तेज बहे!'
मन कैसे 'सीताराम' कहे!
सिंहासन पर रहें राम, सीता वन बीच दहे!
<poem>
2,913
edits