Last modified on 18 नवम्बर 2010, at 14:02

मरण को जिसने वरा है / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

मरण को जिसने वरा है
      उसी का जीवन भरा है
परा भी उसकी, उसी के
      अंक सत्य यशोधरा है ।

सुकृत के जल से विसिंचित
      कल्प-किंचित विश्व-उपवन,
उसी की निस्तन्द्र चितवन
      चयन करने को हरा है ।

गिरीपताक उपत्यका पर
      हरित तृण से घिरी तन्वी
जो खड़ी है वह उसी की
      पुष्पभरणा अप्सरा है ।

जब हुआ वंचित जगत में
      स्नेह से, आमर्ष के क्षण,
स्पर्श देती है किरण जो,
      उसी की कोमल करा है ।