Last modified on 26 नवम्बर 2015, at 00:56

मरहूम ख़्वाबों की कब्रगाह पे फूल चढ़ाने आया है / मोहिनी सिंह

मरहूम ख़्वाबों की कब्रगाह पे फूल चढ़ाने आया है
वो सलीका अपनी वफ़ा की दिखाने आया है

मुझे बेआबरू तो किया था अजनबियों ने कहीं दूर
मोहल्ले में बेरिदाई के किस्से वो सुनाने आया है

देख अब ज़माने की नज़रों का सितारा बने मुझे
पलकें झुकाए देखो कैसे लूट ले जाने आया है

इससे भी बढ़कर गम हैं ज़माने में कई और
बेवफाई की ऐसी कैफ़ियत वो बताने आया है

मोहब्बत में जलती आँखों को अब जाके मिला सुकूँ
जब वो शर्मसार सा मेरी नफ़रत के निशाने आया है