भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मशहूर / नाओमी शिहाब न्ये

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:27, 1 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाओमी शिहाब न्ये |अनुवादक=मनोज पट...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मछली के लिए मशहूर होती है नदी
तेज़ आवाज़ मशहूर होती है ख़ामोशी के लिए
जिसे पता है कि वह ही वारिस होगी धरती की
इससे पहले कि कोई ऐसा सोचे भी ।

चहारदीवारी पर बैठी बिल्ली मशहूर होती है चिड़ियों के लिए
जो देखा करती हैं उसे घोंसले से ।

आँसू मशहूर होते हैं गालों के लिए ।

तसव्वुर जिसे आप लगाए फिरते हैं अपने सीने से
मशहूर होते हैं आपके सीने के लिए ।

जूते मशहूर होते हैं धरती के लिए,
ज़्यादा मशहूर बनिस्बत सुन्दर जूतों के,
जो मशहूर होते हैं फ़कत फ़र्श के लिए ।

उसी के लिए मशहूर होती है वह मुड़ी-तुड़ी तस्वीर
जो उसे लिए फिरता है अपने साथ
उसके लिए तो तनिक भी नहीं जो है उस तस्वीर में ।

मैं मशहूर होना चाहती हूँ घिसटते चलते लोगों के लिए
मुस्कराते हैं जो सड़क पार करते,
सौदा-सुलफ़ के लिए पसीने से लथपथ कतार में लगे बच्चों के लिए,
जवाब में मुस्कराने वाली शख़्स के रूप में ।

मैं मशहूर होना चाहती हूँ वैसे ही
जैसे मशहूर होती है गरारी,
या एक काज बटन का,
इसलिए नहीं कि इन्होनें कर दिया कोई बड़ा काम,
बल्कि इसलिए कि वे कभी नहीं चूके उससे
जो वे कर सकते थे...