भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महकता मरूआ / सतीश छींपा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब हम मिले थे
पीपल पर पक रही थी
भरभटी
यौवन पर था
बोगनबेलीया
मरूआ महक रहा था
चमक रहा था चेहरा चम्पा का
अब-
पीपल से पत्ते झरने लगे है
नंगी है शाखें शहतूत की
गूलमोहर-
उदास खड़ा है
नीम पर भी तारी है
पीलापन
और हम-
एक दूजे से दूर है।