भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महल, अटारी, बाग़, बग़ीचा, मेला, हाट घुमा कर देख / हस्तीमल 'हस्ती'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:58, 26 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महल, अटारी, बाग़, बग़ीचा, मेला, हाट घुमा कर देख
फिर भी बच्चा ना सोये तो लोरी एक सुना कर देख

चार दिनों में भर जाएगा दिल इन मेलों, खेलों से
चाह रहेगी सदा नवेली मन को रोग लगा कर देख

जंतर-मंतर, जादू-टोने, झाड़-फूँक, डोरे-ताबीज
छोड़ अधूरे-आधे नुस्खे ग़म को गीत बना कर देख

शब के बाद उजाले जैसा बचता ही जाऊँगा मैं
चाहे जितनी बार मुझे तू ख़ुद से जोड़ घटा कर देख

उलझन और गिरह तो `हस्ती' हर धागे की किस्मत है
आज नहीं तो कल उलझेगी जीवन-डोर बचा कर देख