भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महव हूँ मैं जो उस सितम-गर का / मुस्तफ़ा ख़ान 'शेफ़्ता'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:58, 2 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुस्तफ़ा ख़ान 'शेफ़्ता' |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महव हूँ मैं जो उस सितम-गर का
है गिला अपने हाल ए अबतर का

हाल लिखता हूँ जान-ए-मुज़्तर का
रग-ए-बिस्मिल है तार मिस्तर का

आँख फिरने से तेरी मुझ को हुआ
गर्दिश-ए-दहर दौर साग़र का

शोला-रू यार शोला-रंग शराब
काम याँ क्या है दामन-ए-तर का

शौक़ को आज बे-क़रारी है
और वादा है रोज़-ए-महशर का

नक़्श-ए-तस्ख़ीर-ए-ग़ैर को उस ने
ख़ूँ लिया तो मेरे कबूतर का

मेरा ना-कामी से फ़लक को हुसूल
काम है ये उसी सितम-गर का

उस ने आशिक़ लिखा अदू को लक़ब
हाए लिक्खा मेरे मुक़द्दर का

आप से लहज़ा लहज़ा जाते हो
‘शेफ़्ता’ है ख़याल किस घर का