Last modified on 20 दिसम्बर 2017, at 19:04

महाकाव्य / अर्चना कुमारी

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 20 दिसम्बर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक सवाल है-
क्या तुम ज़िन्दा हो!

रुको पलट कर मत देखो
डायरी के पन्ने

साँसों की गिनतियाँ
कोई नही लिखता

अतीत की घुमावदार पगडंडियाँ
भविष्य के किसी शहर नहीं जाती

वर्तमान एक अख़बार है
सुबह का
जिसमें दर्ज पल-पल की खबर
बासी पड़ती जाती है आने वाले घंटों में

तुम्हारी प्रतीक्षा
एक प्रतिप्रश्न है प्रश्न से
उत्तर लम्बी यात्रा पर है

समय की वीथियों में
तुम भ्रमित हो
सब शाश्वत चिरंतन है
नश्वरता में समाहित है
नवीन रचनाओं का उत्स

महाकाव्य फिर लिखे जाएंगे।