भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँझी से (रवीन्द्रनाथ के प्रति) / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= कविता / गु...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 25: पंक्ति 25:
  
 
1941
 
1941
 +
<poem>

04:45, 30 अगस्त 2012 के समय का अवतरण


माँझी से
(रवीन्द्रनाथ के प्रति)

किसे पुकार रहा तू माँझी! धूमिल संध्या-वेला में
सागर का है तीर, खडा हूँ संगीहीन अकेला, मैं
डूब चुका रवि अरुण, थकी लहरें, उदास है सांध्य-पवन
तारक-मणियों से ज्योतित नीलम-परियों के राजभवन
मधुवन पीछे लहराता है शांत मरुस्थल के उर में
आगे तरल जलधि-प्रांगण रोता विषाद-पूरित सुर में
. . .
शिथिल बाँह, पग काँप रहे, कंठ-स्वर रुँधने को आया
झुकी कमर, जड़-काष्ट उँगलियाँ, जीर्ण त्वचा, जर्जर काया
समझा, जीवन की संध्या में आज पुकार रहा किसको
कौन तरुण वह, सौंप चला जायेगा यह नौका जिसको
आ जा माँझी! छाया-सा चुपचाप उतर निर्जन तट पर
इन लहरों से मैं खेलूँगा अब तेरी नौका लेकर

1941