Last modified on 20 अक्टूबर 2019, at 23:40

माँसपिंड मैं हूँ नहीं केवल / उर्मिल सत्यभूषण

कर नहीं सकते अगर
नारीत्व का सम्मान
अस्मिता मेरी अगर
पाये नहीं पहचान
तो त्याज्य हो मेरे लिये तुम पुरुष।
एक व्यक्तित्व हूँ
नहीं हूँ माँसपिंड केवल
भोग्या केवल नहीं
तुम भोग को आतुर
तो त्याज्य हो मेरे लिये तुम पुरुष।
नारी हूँ गरिमामयी
मैं हूँ न पाषाणी
स्नेहधारा पर करोगे
अगर मनमानी
तो त्याज्य हो मेरे लिये तुम पुरुष।
कल्याणकारी इस मनीषा को
अगर दो मान
निष्कलुष आलोकमय
निज स्नेह का दो दान
तभी होगे ग्राह्य तुम हे पुरुष।