भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ, अब मैं समझ गया / सुशान्त सुप्रिय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी माँ
बचपन में मुझे
एक राजकुमारी का क़िस्सा
सुनाती थी

राजकुमारी पढ़ने-लिखने
घुड़सवारी , तीरंदाज़ी
सब में बेहद तेज़ थी

वह शास्त्रार्थ में
बड़े-बड़े पंडितों को
हरा देती थी

घुड़दौड़ के सभी मुक़ाबले
वही जीतती थी

तीरंदाज़ी में उसे
केवल ' चिड़िया की आँख की पुतली ' ही
दिखाई देती थी

फिर क्या हुआ --
मैं पूछता

एक दिन उसकी शादी हो गई --
माँ कहती

उसके बाद क्या हुआ --
मैं पूछता

फिर उसके बच्चे हुए --
माँ कहती

फिर क्या हुआ --
मैं पूछता

फिर वह बच्चों को
पालने-पोसने लगी --
माँ के चेहरे पर
लम्बी परछाइयाँ आ जातीं

नहीं माँ
मेरा मतलब है
फिर राजकुमारी के शास्त्रार्थ
घुड़सवारी और
तीरंदाज़ी का
क्या हुआ --
मैं पूछता

तू अभी नहीं
समझेगा रे
बड़ा हो जा
खुद ही समझ जाएगा --
यह कहते-कहते
माँ का पूरा चेहरा
स्याह हो जाता था

माँ
अब मैं समझ गया