Last modified on 25 जून 2022, at 00:42

माँ आयी मेरे द्वार / प्रेमलता त्रिपाठी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:42, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शिविका चढ़ माँ आयीं मेरे द्वार ।
मोहक-मानस मंजुल-मुख शृंगार ।

धूप दीप से सजी आरती थाल,
अर्चन करता मौन हृदय उद्गार ।

संकट के बादल घहराये मात ,
कृपा करो आकर बरसाओ प्यार ।

गा न सकूँ माँ रुधे हुए ये कंठ,
अरी ! मोहिनी भक्त न जायें हार ।

प्रेम नयन ये बरस-बरस पर आज,
माँ तेरी करुणा का चाहूँ सार ।