Last modified on 3 अगस्त 2020, at 14:02

माँ / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:02, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त' |अनु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नौ महीने का दर्द लेकर
जन्म तुमने हमको दिया
कर सके कुछ अच्छा
इसका तू ने एक मौका दिया।

प्रकृति को कोख में समेट कर
जीवन का सारा आनंद हमको दिया
वायु अग्नि जल आदि मिलाकर
कोमल-सा एक तन दिया।

श्रवण को ना हम बन सके
लेकर श्रवण जैसा कुछ कर जाएंगे
जीवन के कर्म पथ पर
तेरा नाम अमर लिख जाएंगे।

दुनिया के सात अजूबे व्यस्त हैं
तेरे धन्य कोख के सामने
गांधी, भगत को तूने जन्म दिया
जो चल पड़े तेरी उंगली थाम के।

जीवन का आरंभ कर तू
समापन भी तू ही करती है
जीवितांत तक साथ रहकर
धन्य तू हमें करती है।

कोख तेरी हम सफल करेंगे
गोद में तेरे फूल भरकर।
चाहेंगे तेरी प्रतिमा को
चरण में तेरे शीश झुका कर।