भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माई तुम्हरे श्याम कौन गुण कारे / बुन्देली

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 23 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKLokRachna |रचनाकार=अज्ञात }} {{KKLokGeetBhaashaSoochi |भाषा=बुन्देल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

माई तुम्हरे श्याम कौन गुण कारे,
कौन गुण कारे। माई तुम्हरे श्याम...
गोरे नन्द बाबा, सो गोरी यशोदा
सो गोरे ही हैं, बलराम तुम्हारे,
बलराम तुम्हारे। माई तुम्हरे श्याम...
कारे जिन कहो ग्वालन
कारे ही हैं जग के उजियारे,
मोरी आँख के तारे। माई तुम्हरे श्याम...
खेलत गेंद गिरी जमुना में
सो नागनाथ जैसे हो गये कारे,
एही गुन कारे। माई तुम्हरे श्याम...