Last modified on 6 अगस्त 2019, at 22:05

मात्र रूई हूँ मैं / मनोज तिवारी

रूई
मात्र रूई हूँ मैं
धुनिया से कहा उसने
लाख- लाख बार
तुम धुनों मुझे
विछिन्न कर दो रेशे - रेशे
फिर भी
माघ के पाले में
ठिठुरते तुम्हारे
बच्चों को
गरमाई दूँगी
घुप्प अँधेरी रात में
दीये की बाती बन
रोशनी दूँगी
क्योंकि
मैं तो मात्र रूई हूँ।