भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मासाओका शिकि / परिचय

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:13, 21 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=मासाओका शिकि }} <poem> इनका बचपन का नाम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इनका बचपन का नाम था ‘सुनेनोरी’ । ‘शिकि’ उपनाम चुना जिसका अर्थ है -कोयल जो कण्ठ में र्क्त आने तक गाए । तत्कालीन हाइकु कृत्रिमता से भरे थे । इस्सा के चिन्तन ने नए और पुराने की बीच द्वन्द्व को रेखांकित किया । इन्हे केवल 35 वर्ष का जीवनकाल मिला । चित्रकारी और कविता की अभिरुचियाँ इन्हे बचपन से मिली थी ।‘हाइकु’ नाम इन्हीं के समय में प्रचारित और स्थापित हुआ । इन्होंने सभी गलित रूढ़ियों और आस्थाओं का विरोध किया । गरीबी औत तपेदिक की बीमारी ने इनको शय्या -सेवन के लिए बाध्य कर दिया । बहन ‘रित्सु’ ने इनकी खूब सेवा की। रुग्ण शरीर शिकि अन्तिम श्वास तक लिखते गए और अपना उपनाम सार्थक कर दिया ।